हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला सेक्टर 14 स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के खाने में मिला कॉकरोच

पंचकूला सेक्टर 14 स्थित कोविड केयर सेंटर में मरीजों को कॉकरोच से भरा खाना परोसा जा रहा है. मामला सामने आने के बाद उपायुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

cockroach found in corona patients food at covid care center panchkula
पंचकूला सेक्टर 14 स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के खाने में मिला कॉकरोच

By

Published : Aug 30, 2020, 6:54 PM IST

पंचकूला:जिले में हर दिन कोविड को लेकर प्रशासन और विभाग के बंदोबस्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शुक्रवार को भी जहां कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में किए गए बंदोबस्त पर सवाल खड़े करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ट्वीट किए थे.

वहीं अब सेक्टर 14 स्थित कोविड केयर सेंटर में ऐसा मामला सामने आया है जिससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारियों की ओर से कोरोना मरीजों की देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है.

पंचकूला सेक्टर 14 स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के खाने में मिला कॉकरोच

सेक्टर 14 स्थित कोविड केयर सेंटर में मरीजों को ऐसा खाना परोसा जा रहा है. जिसमें सब्जी में कॉकरोच तैरते नजर आए. जिससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड केयर सेंटर में कैसी व्यवस्था की गई है. ऐसा खाना खाकर मरीज ठीक होने के बजाय और ज्यादा बीमार हो जाएगा.

वहीं सेक्टर 14 स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रही एक महिला मरीज ने बताया कि सुबह से शाम पांच बज गए लेकिन अभी तक उन्हें खाना तक नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि सेंटर में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज को सुबह से ही उल्टी हो रही है, लेकिन उसे देखने कोई डॉक्टर तक नहीं आया.

कोरोना मरीजों के खाने में मिला कॉकरोच

वहीं कोविड सेंटर में साफ सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब है. उन्होंने बताया कि ना तो टॉइलेट साफ है और ना ही बाथरूम. ऐसे में कोरोना ठीक होने के बजाए और गंभीर हो जाएगा.

मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा को इस मामले के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:कैथल के गुलाम अली गांव में दशकों से पीने के पानी की कमी से जूझ रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details