पंचकूला:सीएम मनोहर लाल ने जिले के छोटा भानू का दौरा किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि सेक्टर 23 के डंपिंग ग्राउंड को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की गई थी. जिसे मंजूरी दे दी गई है.
'अपने समय पर होंगे विधानसभा चुनाव'
वहीं विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव अपने समय पर ही होंगे. सीएम ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 से 89 सीटें जीतने का दावा किया.
'पार्लियामेंट्री कमेटी करेगी फैसला'
वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायकों की सीटें बदलने के सवाल पर बोलते हुए कहा सीएम खट्टर ने कहा कि यह काम पार्लियामेंट्री कमेटी का है वह फैसला करेगी.
'चौटाला तोड़ सकते हैं मर्यादा'
वहीं ओपी चौटाला के नकारा जानवरों वाले बयान पर सीएम मनोहर लाल ने पलटवार किया और कहा कि ओपी चौटाला की इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने उन्हें सबक सिखाया है. वो मर्यादा तोड़ सकते हैं लेकिन मेरी शिक्षा ऐसी नहीं है.