हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज पंचकूला के मोरनी जाएंगे सीएम मनोहर लाल, पैराग्लाइडिंग की तैयारियों का लेंगे जायजा - पंचकूला मनोहर लाल मोरनी हिल्स

हरियाणा और एनसीआर के लोगों को अब पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल या उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि एडवेंचर्स के शौकीन लोग हरियाणा में ही पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. आज मोरनी में सीएम मनोहर लाल पैराग्लाइडिंग का निरीक्षण करेंगे.

पंचकूला पैराग्लाइडिंग की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम
पंचकूला पैराग्लाइडिंग की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम

By

Published : Jun 20, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 9:53 AM IST

पंचकूला:हरियाणा के जो लोग पहाड़ों में घूमने और पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल सरकार ने मोरनी को पर्यटन स्थल (tourist spot) के तौर पर विकसित करने के लिए बड़ी घोषणा की थी. अपनी योजना के मुताबिक सरकार मोरनी (Morni) को पर्यटन हब बनाने की दिशा में कदम बड़ा रही है.

हरियाणा के सीएम(Haryana CM) आज टिक्कर ताल में पैराग्लाडिग, पैरासॉलिग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, साइकिलिंग और वाटर बोटिंग जैसी एडवेंचर्स सुविधाओं की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.

पंचकूला: पैराग्लाइडिंग की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम

मोरनी (Morni) के पर्यटन हब बनने से यहां दूर-दराज से सैलानी भी आएंगे. जिससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. साथ सैलानियों को मोरनी में ही शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों का एहसास होगा. मोरनी के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा

पर्यटन हब मोरनी

मोरनी को पर्यटन हब के तौर पर विकसित करने का मकसद नाइट स्टे, फार्म हाउस स्टे जैसी सुविधाएं भी सैलानियों को उपलब्ध कराना है.

इतिहास में रुचि रखने वाले लोग मोरनी किले जाकर अपना ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं. मोरनी फोर्ट पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आप आस-पास के खूबसूरत नजारों का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

मोरनी फोर्ट

मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित है. मोरनी में दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से युवा ट्रैकिंग के लिए जाते है. ये हिल स्टेशन 1200 मीटर की उंचाई पर है. इन हिल्स में आना अपने आप में ही एडवेंचर्स है.

पैराग्लाइडिंग का खूबसूरत नजारा

युवाओं को ट्रेकिंग रूट्स पर ट्रेकिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं मोरनी में ट्रेकिंग रूट के लिए 10 रूट तैयार किये गए हैं. इन रूट्स पर युवा ट्रेकिंग कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:गीता जयंती महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग, आप भी 5 सौ मीटर तक भर सकते हैं उड़ान

ये भी पढ़ें:क्या हरियाणा में होगा मंत्रिमंडल विस्तार? सुनिए क्या बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Last Updated : Jun 20, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details