पंचकूला:हरियाणा के जो लोग पहाड़ों में घूमने और पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल सरकार ने मोरनी को पर्यटन स्थल (tourist spot) के तौर पर विकसित करने के लिए बड़ी घोषणा की थी. अपनी योजना के मुताबिक सरकार मोरनी (Morni) को पर्यटन हब बनाने की दिशा में कदम बड़ा रही है.
हरियाणा के सीएम(Haryana CM) आज टिक्कर ताल में पैराग्लाडिग, पैरासॉलिग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, साइकिलिंग और वाटर बोटिंग जैसी एडवेंचर्स सुविधाओं की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.
मोरनी (Morni) के पर्यटन हब बनने से यहां दूर-दराज से सैलानी भी आएंगे. जिससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. साथ सैलानियों को मोरनी में ही शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों का एहसास होगा. मोरनी के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा
मोरनी को पर्यटन हब के तौर पर विकसित करने का मकसद नाइट स्टे, फार्म हाउस स्टे जैसी सुविधाएं भी सैलानियों को उपलब्ध कराना है.