हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में सुशासन दिवस कार्यक्रम: सीएम ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभागों व अधिकारियों को किया पुरस्कृत, स्वामित्व कार्ड भी सौंपे - सुशासन दिवस कार्यक्रम हरियाणा

भारत रत्न मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर पंचकूला में सुशासन दिवस कार्यक्रम (Good Governance Day program in panchkula) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभागों व अधिकारियों को पुरस्कृत किया.

Good Governance Day program in panchkula
Good Governance Day program in panchkula

By

Published : Dec 25, 2021, 7:54 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने शनिवार को पंचकूला में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम में अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र बनाने की घोषणा के साथ हरियाणा कौशल रोजगार निगम का पोर्टल लांच किया व व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन पत्रिका और वर्ष-2022 के कैलेंडर का भी विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 78 अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था. इसी के अनुरूप प्रदेश ने सुशासन की दिशा में आगे बढ़ते हुए अनेक व्यवस्था परिवर्तन के कार्य शुरू किए.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाख खट्टर बोले-साल 2022 को 'सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा

सीएम ने कहा कि अब सीएम विंडो के माध्यम से जनता की समस्त समस्याओं का निवारण आसानी से हो रहा है. अब तक करीब 8.5 लाख से अधिक समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. सरकार ने राजस्व विभाग के मामलों में रिमांड प्रथा खत्म कर दी है. इसमें अब अधिकतम दो अपील ही की जा सकती है. इसके अलावा, फाइलों को स्पीडअप करने के लिए रन थ्रू सिस्टम लागू किया गया है. सरकार ने विभागों में की जाने वाली भर्तियों में ठेकेदारी प्रथा खत्म कर दी है.

स्वामित्व योजना के तहत बने 13 लाख 47 हजार 609 कार्ड

प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत अब तक प्रदेश में 13 लाख 47 हजार 609 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिसमें से करीब एक लाख 90 हजार स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत 5 व्यक्तियों को मौके पर ही स्वामित्व कार्ड सौंपे. इसके अलावा, उन्होंने करनाल जिले के गांव ढाका गुजरान के भीम सिंह, गांव रुखसाना की दर्शना देवी, फरीदाबाद जिले के गांव शाहपुर खुर्द के धर्म सिंह और गांव अलीपुर की सुदेश देवी से बातचीत की और उन्हें स्वामित्व कार्ड मिलने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का स्कूलों से ड्रॉप आउट रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. मेवात में इस दिशा में पहले ही कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले विभागों व अधिकारियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत सराहनीय कार्य करने पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, विकास एवं पंचायत विभाग, जिला प्रशासन, सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को पुरस्कृत किया. इसी प्रकार, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषि एवं किसान कल्याण व मॉडर्न रिकॉर्ड के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग, हारट्रोन तथा हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल तैयार करने के लिए विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया.

इसी प्रकार, आपातकालीन प्रतिक्रियां प्रणाली डायल-112 के लिए गृह, स्वास्थ्य, फायर, जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा सुपर-100 स्कीम के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं विकल्प फाउंडेशन को पुरस्कृत किया. वहीं मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को मेडिकल कालेजों में 100 बिस्तर के क्त्रिटिकल केयर आईसीयू स्थापित करने तथा कोविड-19 वेक्सीनेशन के तहत सराहनीय कार्य करने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हरियाणा पुलिस व जिला प्रशासन तथा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के सफल क्त्रियान्वयन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नागरिक संसाधन सूचना विभाग व जिला प्रशासन को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-सुशासन दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे परिवहन मंत्री, आंगनवाड़ी वर्कर्स के विरोध के चलते पिछले दरवाजे से निकले

साथ ही जिला स्तर पर फरीदाबाद में कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया के सभी माध्यमों का उपयोग करते हुए लोगों को अधिक से अधिक सूचना देने के लिए जिला प्रशासन फरीदाबाद को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कुल 78 अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details