पंचकूला:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला के सेक्टर-7 में बुधवार को शहीद दिवस (Martyr's Day in Panchkula) पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने पगड़ी बांधी और कहा कि 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. जब सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई. आज हम शहीदों की बदौलत आजाद भारत में जी रहे हैं. देश की युवा पीढ़ी को इससे एक प्रेरणा मिलती है.
सीएम ने कहा कि सारे देश को गर्व है उनकी शहादत पर, सारा समाज उनसे प्रेरणा लेता है. आज पंचकूला में भी कम्युनिटी सेंटर का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वीर शहीदों को याद करने के लिए हरियाणा सरकार ने शहीदों के लिए कई काम किए हैं. पंजाब के फिरोजपुर और हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव के शहीदी स्मारक पर उनके द्वारा स्मारक बनाए गए हैं और आज पंचकूला के सेक्टर-7 कम्युनिटी सेंटर का नाम भी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है.