पंचकूला: हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. हालांकि, जिले में अभी पूरी तरह से स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण प्रशासन की ओर से यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, हिंदू संगठनों के इस ऐलान के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वहीं, नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि सावन का अंतिम सोमवार है, श्रद्धालु मंदिर जा सकते हैं, लेकिन यात्रा की अनुमति नहीं है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, सावन का महीना चल रहा है. 28 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है. ऐसे में सभी लोगों की श्रद्धा है इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी, लेकिन ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं है. सीएम ने कहा कि, सभी लोग अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों नूहं में जो घटनाक्रम हुआ है इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.