पंचकूला:बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला पहुंचे. मुख्यमंत्री ने नौसेना के पूर्व अध्यक्ष सुनील लांबा से मुलाकात की और फिर पंचकूला के सेक्टर 16 में रिटायर्ड जस्टिस एसएस भल्ला से मुलाकात की.
5 साल में किए काम को जनता तक पहुंचाना
रिटायर्ड जस्टिस एसएस भल्ला से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 5 वर्षों जो में काम किये, उसकी जानकारी जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को दी जा रही है. उन्होंने विकास कार्यों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड रिटायर्ड जस्टिस एसएस भल्ला को सौंपा है.
रिटायर्ड जस्टिस एसएस भल्ला से की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुलाकात कर उन्होंने आने वाले समय में पंचकूला और हरियाणा की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे हैं. रिटायर्ड जस्टिस एसएस भल्ला से मुलाकात के बाद सीएम ने अमरावती एंक्लेव में पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल से मुलाकात किया.