पंचकूला:गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया और फिर ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर, परेड की सलामी भी ली. विभिन्न कामों में उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था व 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था. संविधान में हमें बहुत सारे अधिकार मिले है. उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी है.
अपना और दूसरों के अधिकारों का भी ध्यान रखें लोग: मनोहर लाल
सीएम ने कहा कि हमें अपने सीमित अधिकार ही मानने चाहिए और कभी भी ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए. जिससे कि हम अपने अधिकारों के लिए दूसरे के अधिकार का हनन करें. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कर्तव्यों का भी ध्यान रखें और साथ ही दूसरों के अधिकारों का ध्यान रखें.