हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पंचकूला में किया ध्वजारोहण - सीएम मनोहर लाल पंचकूला ध्वजारोहण

पंचकूला में सीएम मनोहर लाल ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अपना और दूसरों के अधिकारों का ध्यान रखकर ही कोई कार्य करें.

cm manohar lal hoisted the flag in Panchkula on the occasion of Republic Day
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पंचकूला में किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 4:17 PM IST

पंचकूला:गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया और फिर ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर, परेड की सलामी भी ली. विभिन्न कामों में उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था व 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था. संविधान में हमें बहुत सारे अधिकार मिले है. उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी है.

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पंचकूला में किया ध्वजारोहण

अपना और दूसरों के अधिकारों का भी ध्यान रखें लोग: मनोहर लाल

सीएम ने कहा कि हमें अपने सीमित अधिकार ही मानने चाहिए और कभी भी ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए. जिससे कि हम अपने अधिकारों के लिए दूसरे के अधिकार का हनन करें. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कर्तव्यों का भी ध्यान रखें और साथ ही दूसरों के अधिकारों का ध्यान रखें.

किसान आंदोलन पर मिलकर रास्ता निकालेंगे: सीएम

किसानों द्वारा बैरिकेड्स तोड़ने पर उन्होंने कहा कि प्रसाशन सभी जगह अलर्ट है और सब देख रहा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वे नहीं समझते कि किसी जगह पर ऐसी स्थिति बनेगी जिसके अंदर कोई कठिनाई आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रसाशन के साथ हैं और उनके तालमेल बने हुए हैं. किसी जगह अगर कोई छोटा-मोटा सीमा उलंघन हुआ है तो मिलकर उसका रास्ता निकाल लेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़

संवाद से ही होगा समाधान: सीएम

किसान ट्रैक्टर परेड पर उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते है कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ये कार्यक्रम खत्म हो. क्योंकि आज गणतंत्र दिवस है इसको शांतिपूर्ण संपन्न करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत पहले से जारी है और संवाद बना रहना चाहिए उसी से समाधान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details