पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने बताया कि सीएम के साथ बैठक में कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई बातचीत हुई, साथ ही प्रशासनिक मुद्दों पर भी बात हुई है. सौरभ सिंह ने बताया कि ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस रखने की हिदायत दी गई है जिसके लिए ठेकों के बाहर पेंट से मार्क लगाए गए हैं ताकि लोग सोशल डिस्टेंस बना कर खड़े हों.
पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पंचकूला के किसी भी ठेके पर लोगों की भीड़ की समस्या नहीं आई है और कुछ ही जगहों पर लोगों की लंबी लाइन है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो रहा है. सौरभ सिंह ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि शराब के ठेके खुलने पर लोगों का ठेकों की ओर रुझान होगा, लेकिन ठेके खुलने पर लोगों का रुझान इस ओर नहीं देखा गया.