पंचकूला: 27 दिसंबर को पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा बीजेपी के बड़े-बड़े नेता अपने मेयर व बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनसभा का आयोजन कर रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में पहुंचे. जहां उन्होंने दो जनसभाओं को संबोधित किया और बीजेपी के प्रत्याशियों और जेजेपी के प्रत्याशियों सहित बीजेपी के मेयर प्रत्याशी के हक में वोट की अपील की.
इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी के मेयर प्रत्याशी और बीजेपी, जेजेपी पार्षद प्रत्याशी सब मिलकर के संकल्प करते हैं कि वो भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ना करने की शपथ वो जनता के सामने अपने प्रत्याशियों को करवाते हैं.
भ्रष्टाचार मुक्त है हरियाणा की सरकार: सीएम मनोहर लाल
उन्होंने बताया कि 2015 में विधानसभा चुनाव में जो जनसभाएं हुई. उस समय भी उन्होंने अपने मंत्री,नेता,सांसदों, विधायकों को खड़ा करके भ्रष्टाचार ना करने का संकल्प दिलाया था और उसी का नतीजा था कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनी और विकास करवाया.
जनता भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार को दे सूचना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले इच्छाशक्ति चाहिए और जब इच्छाशक्ति होगी तो फिर सिस्टम ठीक होगा. जिससे नेता, अधिकारी, कर्मचारी, भ्रष्टाचार नहीं करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता भी अपने स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने जनता से भी अपील की कि जनता भी भ्रष्टाचार से दूर रहे और यदि कोई उन्हें भ्रष्टाचार करने को कहे तो इसकी सूचना सरकार को दे. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर भ्रष्टाचार करवाने वाले की गर्दन पकड़ने का काम सरकार का होगा.