हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम खट्टर ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का किया उद्घाटन, खेलो इंडिया गेम्स पर कही ये बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम (Tau Devi Lal Stadium In Panchkula) में खेलो इंडिया के लिए बनाए गए स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन किया.

Tau Devi Lal Stadium In Panchkula
सीएम खट्टर ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का किया उद्घाटन, खेलो इंडिया गेम्स पर कही ये बात

By

Published : May 31, 2022, 9:30 AM IST

पंचकुला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम (Tau Devi Lal Stadium In Panchkula) में खेलो इंडिया के लिए बनाए गए स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने खेलो इंडिया 2021 की तैयारियों को लेकर बनाए गए हॉकी स्टेडियम, सिंथेटिक ट्रैक और बास्केटबॉल स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस मौके पर हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ब्राजील में हुए डेफ ओलंपिक 2021 (Deaf Olympics 2021) में मेडल लाने वाले व खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. इसके बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होने कहा कि खेलो इंडिया 2021 की मेजबानी हरियाणा को करने का मौका (Khelo India Games 2021) दिया. इसके लिए पीएम और खेल मंत्री का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि पहले स्टेडियम का निरिक्षण किया था और आज उद्घाटन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेडियम में नया इन्फ्रास्ट्रक्चर बन जाने से हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

सीएम ने कहा कि डेफ ओलंपियन खिलाड़ियों को जिसमें पार्टिसिंपेट हो या मेडल विनर हो सभी को सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका भाव उनकी खुशी से मेरा सम्मान हो गया. गोल्ड विनर और सिल्वर विनर को खेलों की पॉलिसी के तहत नौकरी मिलेगी 34 लोगों को नौकरी दी भी है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया (Khelo India Games Haryana) के शुभारंभ को लेकर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओपनिंग सेरेमनी में आ रहे हैं. ओपनिंग शेरेमनी के दौरान लाइट एंड साउंड शो होगा. ये ओपनिंग सेरेमनी शाम लगभग 7.30 बजे शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अब हमारे स्टेडियम का इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐसा बन गया है कि हम किसी भी लेवल का गेम करवा सकते हैं. अगर हम डिमांड करेंगे तो इंटरनेशनल लेवल की टीम देखने आएगी और निरीक्षण करेगी.

वहीं मीडिया ने जब उनसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Siddhu Moosewala Murder) को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का स्टेप गलत है. क्योंकि किसी व्यक्ति को जो सिक्योरिटी मिलती है जिसको थ्रेट होता है उसकी सिक्योरिटी नहीं लेनी चाहिए. अगर किसी को थ्रेट है तो उसकी सिक्योरिटी वापस करना निंदनीय है. वहीं संजय भाटिया और अरविंद शर्मा के मुद्दे पर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कुछ बातें टाली जा सकती थी लेकिन वो नहीं हुई. फिर भी घर की बात है हम सुलझा लेंगे. जबकि प्रदेश में हो जा रहे निकाय चुनाव को अकेले सिंबल पर लड़े जाने पर सीएम ने कहा कि ये सरकार का नहीं पार्टी का फैसला होता है. सरकार का गठबंधन है और वो चलता रहेगा.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details