हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में गैस एजेंसी पर पड़ी रेड, कम वजन के मिले सिलेंडर

Panchkula Crime News: पंचकूला में गैस एजेंसी पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, नापतोल विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग ने मिलकर छापेमारी की है. इस दौरान गैस सिलेंडरों में 1 से 5 किलो तक गैस कम पाई गई.

panchkula raid on gas agency
panchkula raid on gas agency

By

Published : Apr 19, 2022, 3:03 PM IST

पंचकूला: गुमथला गांव के पास सत्यम इंडेन गैस सर्विस पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, नापतोल विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा छापेमारी (panchkula raid on gas agency) की गई. इस दौरान भारी मात्रा में कम वजन के सिलेंडर बरामद किए गए. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को मिली सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी और करीब 4 गाड़ियों में से जब गैस सिलेंडरों को उतारकर देखा गया तो सभी गैस सिलेंडरों में 1 से 5 किलो तक गैस कम पाई गई.

फिलहाल इस मामले में पंचकूला सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, नापतोल विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग गैस एजेंसी का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश ने कहा कि इस एजेंसी के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. रेड के दौरान जितनी भी गाड़ियां चेक की गई उन सभी गाड़ियों में पड़े सिलेंडरों में गैस कम पाई गई है. साथ ही उनकी टीम के द्वारा मौके से गैस निकालने वाले उपकरण भी गाड़ियों से बरामद किए गए हैं. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी के दौरान गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ियां छोड़ मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग की छापेमारी, 20 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद

इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि अभी फिलहाल गैस एजेंसी का रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है और इस धांधली में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि गैस सिलेंडरों में से गैस निकालने की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details