हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बिना SLC के भी सरकारी स्कूल में हो सकेगा एडमिशन - हरियाणा बिना एसएलसी दाखिला होगा

एसएलसी नहीं मिलने की वजह से बहुत से छात्र सरकारी स्कूलों में एडमिशन नहीं ले पा रहे थे. ऐसे में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि बिना एसएलसी के ही सरकारी स्कूलों में छात्रों को दाखिला दिया जाएगा.

children without SLC will get admission in government school in haryana
प्राइवेट से सरकारी स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत

By

Published : Jun 15, 2020, 1:32 PM IST

पंचकूला: प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्रों को बड़ी राहत मिली है. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है कि जिन छात्रों के पास एसएलसी (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) नहीं है और जो प्राइवेट से सरकारी स्कूल में आना चाहते हैं उन्हें बिना एसएलसी के ही दाखिला दे दिया जाएगा.

दरअसल, प्रदेश में ऐसे बहुत से छात्र हैं जो सरकारी स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से उन्हें पिछले स्कूल से एसएलसी नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में बच्चे सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन दाखिला नहीं ले पा रहे थे. जिसके बाद हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से ये फैसला लिया गया है, ताकि लॉकडाउन की वजह के किसी छात्र का भविष्य अधर में ना लटके.

प्राइवेट से सरकारी स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत

आदेश में कहा गया है कि सरकारी स्कूल बच्चों को बिना एसएलसी के दाखिला दें और बच्चों के पिछले स्कूल से एसएलसी देने का अनुरोध करें. अगर 15 दिनों में प्राइवेट स्कूल एसएलसी नहीं देता है तो एसएलसी को स्वत: ही जारी किया हुआ मान लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में स्कूल खोलने के फैसले पर क्या कहा अभिभावकों ने, देखिए ये रिपोर्ट

बता दें कि हरियाणा शिक्षा विभाग को प्राइवेट स्कूलों की ओर से एसएलसी नहीं जारी करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद विभाग की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद अब प्रदेश का कोई भी छात्र बिना एसएलसी के भी किसी सरकारी स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन ले सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details