हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, नई शिक्षा नीति 2025 तक प्रदेश में लागू करने की कोशिश

हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर रही है. नई शिक्षा नीति को (cm on new education policy) 2025 तक लागू करने का सरकार प्रयास कर रही है. ये जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी. मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में हो रही शिक्षकों की कमी के मामले कहा कि जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा.

By

Published : Sep 9, 2022, 5:38 PM IST

cm meeting in panchkula
मुख्यमंत्री ने ली भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक

पंचकूलाः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (haryana chief minister manohar lal) ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा ने नई शिक्षा नीति 2020 को वर्ष 2025 तक (new education policy) पूर्ण रुप से लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के स्तर में आमूलचूल सुधार हुआ है.

मुख्यमंत्री पंचकूला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) (All India National Educational Federation Haryana) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक (cm meeting in panchkula) के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों और शिक्षकों के अनुपात में कुछ स्कूलों को विलय किया गया है. ऐसा नहीं है कि किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी आई है.

मुख्यमंत्री ने ली भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक

केवल विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती संस्थागत रूप से सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति (online teachers transfer policy haryana) अन्य राज्यों द्वारा भी सराही जा रही है. इस नीति के तहत स्थानांतरित हुए अध्यापकों में से 90 प्रतिशत शिक्षकों को उनके द्वारा चुने हुए टॉप-3 विकल्प मिल रहे हैं. इससे शिक्षक भी संतुष्ट हैं. फिर भी यदि कहीं से शिक्षकों की कमी के मामले आ रहे हैं तो उन पर (cm manohal lal on teachers shortage) तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही शिक्षकों की भर्ती (Teachers Recruitment in haryana) की जाएगी. नियमित भर्ती होने तक हरियाणा कौशल विकास निगम के माध्यम से भी शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा. पत्रकारों द्वारा 102 वर्षीय बुजुर्ग की पेंशन के मामले में मुख्यमंत्री से सवाल किया गया. जिस पर जवाब देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त को आदेश दे दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त स्तर पर शिकायत निवारण मंच बना हुआ है. जिसके माध्यम से सभी शिकायतों का निपटान किया जाता है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई गलत तरीके से पेंशन प्राप्त करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि कांग्रेस सरकार की तरह उन लोगों को नोटिस जारी कर उनसे रिकवरी नहीं की जाएगी. वर्तमान राज्य सरकार का ध्येय केवल पारदर्शी तरीके से सरकारी सुविधाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है.

इसे भी पढें-बीरेंद्र सिंह के पोस्टर से बीजेपी नेता गायब, आज कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details