पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को पंचकूला जिला सचिवालय में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के साथ 18वीं बैठक की. बैठक में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और बोर्ड के पदाधिकारियों ने सीएम के साथ 25 एजेंडों पर चर्चा की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उन्होंने श्री माता मनसा देवी मंदिर में हुए कामों का रिव्यू लिया है. साथ ही नए होने वाले कामों की रूपरेखा तैयार की गई है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कामों को अनुमति दी है. सीएम ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की माता मनसा देवी मंदिर के साथ लगती करीब 10 एकड़ जमीन को मंदिर के क्षेत्र में लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में एक नए ओपीडी सेंटर बनाने की भी अनुमति दी गई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के साथ की बैठक ओपीडी सेंटर में जरूरतमंद लोग मुफ्त में अपना इलाज करवा सकेंगे. यहां लोग सस्ते दामों पर अपना इलाज करवा सकेंगे. श्री माता मनसा देवी परिसर में बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफेंस का कुछ हिस्सा आयुष यूनिवर्सिटी की जमीन के साथ लगता है. डिफेंस ने इसके लिए एनओसी दे दी है और जल्द अब इस पर काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-बिना एनओसी के दूसरे राज्यों में नहीं जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें- परिवहन मंत्री
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष तय करने का फैसला केंद्र की इकाई द्वारा लिया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उनसे जो सूचना मांगी गई थी उन्होंने वो सूचना केंद्र को दे दी है. अब केंद्रीय कमेटी और राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला लेंगे.