हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र

पंचकूला में सीएम मनोहर लाल ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार, योजना के तहत 20 परिवारों को पहचान पत्र दिए. साथ ही सीएम ने कहा कि तीन महीने में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

chief minister manohar lal launches family identity card scheme in panchkula
परिवार पहचान पत्र योजना पंचकूला

By

Published : Aug 4, 2020, 3:28 PM IST

पंचकूला:मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' पहचान पत्र अभियान का शुभारम्भ करते हुए अपने हाथों से जिले के 20 परिवारों को पहचान पत्र सौंपे. इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया भी मौजूद रहे.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2020 को उन्होंने पहले से ही सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में घोषित किया हुआ है. उन्होंने बताया कि इसी के तहत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना पिछले साल घोषित की थी. जोकि 'मेरा परिवार, मेरी पहचान' थी और उसी को आगे बढ़ाते हुए मेरा परिवार, समृद्ध परिवार अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के सभी परिवारों का डाटा सरकार इकट्ठा कर उन परिवारों को पहचान पत्र नाम से एक कार्ड देगी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं होंगी.

मुख्यमंत्री ने शुरू की परिवार पहचान पत्र योजना, लोगों को ऐसे मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त के महीने में 31 अगस्त तक लगभग 30 लाख परिवारों को ये कार्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक जो कार्ड शेष रह गए हैं, उनका अगस्त के महीने में ही डाटा पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि 26, 27, 28, 29 अगस्त को पूरे प्रदेश में सर्वे किया जाएगा और जिनका डाटा अभी पूरा नहीं है. उनका डाटा पूरा किया जाएगा और बाकी परिवारों को सितंबर के महीने में कार्ड दे दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में अगले साल जनवरी या फरवरी में होंगे पंचायत चुनाव! सीएम ने किया इशारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 महीने में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिलना शुरू हो जाएगा. जिससे कार्यालयों के जो व्यवधान होते हैं. उन पर रोक लगेगी और लोगों के चक्कर बार-बार लगने बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सारी योजनाएं अगले 3 महीने में शुरू हो जाएंगी. वहीं राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के लिए बहुत संघर्ष हुए और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राम मंदिर बनने का फैसला हो गया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने को लेकर सभी जगह खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details