हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंजीत मर्डर केस: CBI ने कोर्ट में जमा किया आरोपी इंद्रसेन का डेथ सर्टिफिकेट - पंचकूला सीबीआई कोर्ट रंजीत मर्डर सुनवाई

पिछली सुनवाई में इंदरसेन के वकील ने मौखिक तोर पर कोर्ट को जानकारी दी थी कि आरोपी इंदरसैन की अक्टूबर के पहले हफ्ते में मौत हो चुकी है, जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई से आरोपी इंदरसेन के डेथ सर्टिफिकेट की मांग की थी.

cbi submits death certificate of accused indrasen in court
रंजीत मर्डर केस: CBI ने कोर्ट में जमा किया आरोपी इंद्रसेन का डेथ सर्टिफिकेट

By

Published : Nov 5, 2020, 4:52 PM IST

पंचकूला:पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में रंजीत मर्डर मामले की सुनवाई हुई. आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए, जबकि आरोपी अवतार और जसबीर प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए और आरोपी सबदिल हाजरी माफी पर रहा. सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट में मृतक आरोपी इंदरसेन का डेथ सर्टिफिकेट जमा करवाया.

दरअसल, पिछली सुनवाई में इंदरसेन के वकील ने मौखिक तोर पर कोर्ट को जानकारी दी थी कि आरोपी इंदरसैन की अक्टूबर के पहले हफ्ते में मौत हो चुकी है, जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई से आरोपी इंदरसैन के डेथ सर्टिफिकेट की मांग की थी.

बता दें कि आरोपी इंदरसेन उम्र दराज और स्वास्थ्य खराब रहने के चलते हाजरी माफी पर रहता था और जब रंजीत मर्डर मामला हुआ था तब इंदरसेन डेरे में मैनेजर के पद पर तैनात था. रंजीत मर्डर मामले में आज सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पेश हुए थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते आज सुनवाई में कोई खास कार्यवाही नहीं हो पाई. वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़िए:हरियाणा पुलिस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को मिलेगी उम्र में 5 साल की छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details