पंचकूला: पंचकूला के रीहोड़ गांव में कार में आग लगने से कार सवार युवक जिंदा जल गया. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक मोली गांव से पंचकूला की ओर आ रहा था. जैसे ही युवक रीहोड़ गांव के पास पहुंचा, तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई और गाड़ी नेशनल हाईवे पर बने पुल से जा टकराई.
गाड़ी में आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ी में सवार युवक बुरी तरह झुलस गया. बुरी तरह झुलसने पर युवक की पहचान भी नहीं हो पाई. वहीं हादसे की सूचना बरलावा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.