पंचकूला: सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में चंद्रिका प्रसाद नामक 70 साल के बुजुर्ग पर कार चढ़ गई. जिसके चलते बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चंद्रिका प्रसाद अस्पताल में दवाई लेने आया हुआ था और ये हादसा उस वक्त हुए जब एक एंडेवर कार चालक पार्किंग में आया और वो जब अपनी गाड़ी पार्किंग करने लगा तो तभी उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सामने खड़े चंद्रिका प्रसाद नामक बुजुर्ग पर चढ़ गई.
70 साल के बुजुर्ग पर चढ़ी कार
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि जब वो खुद अस्पताल के अंदर से बाहर निकला, तो उसने गाड़ी की ब्रेक लगने की आवाज जोर से सुनी. जब उसने मुड़ कर देखा तो एंडेवर गाड़ी चालक ने गाड़ी उस व्यक्ति के ऊपर चढ़ा दी थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने मिल कर मृतक को गाड़ी के नीचे से निकाला.
नागरिक अस्पताल की पार्किंग में कार ने बुजुर्ग को कुचला पुलिस की गिरफ्त में चालक
वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. सेक्टर 5 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी ने बताया विवेक शर्मा नामक व्यक्ति एंडेवर गाड़ी को चला रहा था जिसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.