पंचकूला: 19 जून को हरियाणा के 46 निकायों में वोटिंग होनी है. जिसे लेकर हरियाणा में सियासी हलचल तेज है. इसी कड़ी में पंचकूला में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक (bjp election committee meeting in panchkula) हुई. हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर ये बैठक पंचकूला में सकेतड़ी स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई. इस बैठक में चुनाव की रणनितियों को लेकर चर्चा की गई. माना जा रहा था कि बैठके बाद बीजेपी हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग सुबह से लेकर शाम तक चली. एक-एक जिले की बैठक नगर निकाय चुनाव को लेकर की गई. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बैठक में हर नगर परिषद और नगर पालिका की टोली को बुलाया गया था. इसमें संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. ओपी धनखड़ ने बताया कि अभी तक कई नामों की छंटनी हो गई है. ओपी धनखड़ ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कल शाम तक कर दी जाएगी.
हरियाणा में नगर निकाय चुनाव (haryana local body elections) को लेकर भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को लेकर आज सभी जिलों के पदाधिकारियों ने सूचियां सौंपी हैं. जिसका काम 75% तक संपन्न हो चुका है. ओपी धनखड़ ने कहा कि वीरवार शाम या शुक्रवार सुबह तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.