पंचकूला:जिले में एक युवक को किडनैप कर पीटने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पीड़ित को नंगा कर उसकी पिटाई की (boy beaten nacked in Panipat) और उसके बाद वीडियो भी बना ली. मामले में पीड़ित ने सेक्टर-20 थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. दरअसल पीड़ित युवक गांव अभयपुर सेक्टर-19 में रहता है. उसने कुछ दिन पहले सोनू गुप्ता सेक्टर-14 पंचकूला निवासी के बारे में पुलिस को मुखबरी दी थी. जिसका सोनू गुप्ता को पता लग गया और आरोपी सोनू गुप्ता बदले की भावना में पीड़ित को ढूंढने लग गया.
आरोपी बदला लेने के लिए पीड़ित के दोस्तों से उसके बारे पूछ रहा था. इसी दौरान मंगलवार को दोपहर करीब 2.15 बजे शिकायतकर्ता व उसका दोस्त बुढ़नपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में बने पार्क मे बैठे थे. पीड़ित के दोस्त करण के फोन पर अशोक अभयपुर निवासी का फोन आया और उसके शिकायतकर्ता के बारे पूछने पर करण ने अशोक को उसके बारे में बता दिया. जिसके कुछ देर बाद सोनू गुप्ता, अशोक, मानसिंह, सोनू नेपाली व एक अन्य लड़का कार मे सवार होकर पीड़ित के पास आ गये.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बदमाशों ने हथौड़े से तोड़े युवक के हाथ पैर, पुरानी रंजिश का है मामला
इसके बाद पीड़ित को कार में जबरदस्ती बैठाकर मारते-पीटते हुए पिंजौर से नालागढ़ रोड पर ले गए. जहां आरोपियों ने एक गोदाम के बेसमेंट में पहले शराब पी और उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े उतारकर नंगा कर दिया. सभी आरोपियों ने पीड़ित की डंडों व थप्पडों से जमकर पिटाई की. इसके अलावा आरोपियों ने पीड़ित की नग्न अवस्था में वीडियो भी बनाई.