पंचकूला: रेडक्रॉस सोसायटी, शिव कांवड़ संघ एवं माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से माता मनसा देवी मंदिर परिसर के नजदीक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्वेच्छा से श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया. ये शिविर लगातार 24 अक्टूबर तक चलेगा.
माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन गया किया उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने किया. उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और उन्हें विशेष भेंट भी प्रदान की.
माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन गया किया उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना काल में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लोगों को कोविड-19 के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के साथ-साथ रक्तदान के प्रति सेचत एवं जागरूक किया जा रहा है. ताकि युवा स्वेच्छा से रक्तदान कर लोगों को जीवनदान दे सके.
रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसके माध्यम से पूरी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि नवरात्र में रक्तदान करना बहुत ही पूण्य का कार्य है. इसलिए युवाओं को अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए. जिससे कि किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बच सके.
ये भी पढ़ें:पलवल: दो किशोरों को डंपर ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत