पंचकूला: केंद्र सरकार की दूसरी पारी की एक साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचकूला में वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं. रैली को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं.
बीजेपी की वर्चुअल रैली
कोरोना संक्रमण के डर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. लोगों की जीवन शैली पूरी तरह से बदल दी है, लेकिन इसी बीच भाजपा लोगों के संपर्क में बने रहने के लिए लगातार अभियान चला रही है. कोरोना के इस दौर में बीजेपी ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वर्चुअल रैली का फैसला लिया है. ये रैली केंद्र की मोदी सरकार के एक साल कार्यकाल में किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए की जा रही है.
रैली की तैयारियों पर जानें क्या कहा रैली संयोजक वेदपाल ने. हरियाणा में ये वर्चुअल रैली पंचकूला के सेक्टर16 अग्रवाल भवन में आयोजित की जा रही है. इस रैली को लेकर अग्रवाल भवन में तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें कि हरियाणा प्रदेश के इतिहास में इस पहली ऑनलाइन रैली को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:-बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को कांग्रेस नेताओं ने बताया लूट
इस रैली में प्रदेश के 11 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ लाखों की संख्या में लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे. पंचकूला से इस वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में करीब एक लाख से अधिक लोग वर्चुअल ऑनलाइन, सोशल मीडिया और टीवी के जरिए जुड़ेंगे. इस रैली के आयोजन के बाद विधानसभा स्तर पर वर्चुअल संवाद का आयोजन किया जाएगा.