हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली में अनिल जैन ने स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प कराया

हरियाणा बीजेपी ने रविवार को प्रदेश में पहली बार वर्चुअल रैली की. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यों का बखान किया.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन

By

Published : Jun 14, 2020, 7:47 PM IST

पंचकूला:हरियाणा बीजेपी ने रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद रतन लाल कटारिया और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. हरियाणा के इतिहास की ये पहली ऑनलाइन रैली है.

दिल्ली से रैली में जुड़े अनिल जैन

राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने रैली को दिल्ली से संबोधित किया और सरकार की ओर से किए गए कार्यों का बखान किया. रैली में प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश को आत्मनिर्भर लक्ष्य की ओर ले जाने का सकंल्प करवाया, ताकि देश के लोग अपने कर्तव्यों का पालन करें.

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संकल्प से राष्ट्रीय एकता की भावना एवं लोकतंत्र के मूल्यों, समता मूलक मूल्यों आधारित राजनीति और समाज को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने और अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प करवाया.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कुमारी शैलजा ने कसा तंज, पूछा किस बात का जश्न मना रही है सरकार?

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्चुयल रैली के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सकता है. इसके लिए समय और धन दोनों की बचत होती है. इसलिए इस तकनीक को अपनाना चाहिए. रैली के माध्यम से एक लाख लोगों तक जुड़ने का काम किया. इसके अलावा युट्यूब, फेसबुक आदि के जरिए लोगों से जुड़े. साथ ही मुख्यमंत्री ने रैली को सकारात्मक पहल भी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details