पंचकूला:पश्चिम बंगाल में TMC और बीजेपी के बीच 'जंग' छिड़ चुकी है. 'चुनावी जंग' अब हिंसक रूप ले चुकी है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा पर हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
बंगाल के बवाल की आग पहुंची हरियाणा, खूब लगे दीदी हाय-हाय के नारे - BJP
पश्चिम बंगाल में चल रही बीजेपी और TMC के बीच की लड़ाई हरियाणा पहुंच गई है. पंचकूला में सुभाष बाराल की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
बंगाल के बवाल की आग पहुंची हरियाणा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान TMC और ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
सुभाष बराला ने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले महागठबंधन बनाने की कोशिश की थी जो चुनाव से ठीक पहले टूट गया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट जाने से बौखलाई ममता लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं.