हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में बीजेपी ने पढ़ाया नागरिकता का पाठ, शहर में निकाली पदयात्रा

बीजेपी की ओर से पंचकूला में पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा की अगुवाई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने की.

पंचकूला में बीजेपी की पदयात्रा
पंचकूला में बीजेपी की पदयात्रा

By

Published : Jan 10, 2020, 2:40 PM IST

पंचकूला: नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को पंचकूला में पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा की अगुवाई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने की.

पंचकूला में बीजेपी ने निकाली पदयात्रा
बीजेपी की पदयात्रा में भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. पद यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष की ओर से कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं.

पंचकूला में बीजेपी की पदयात्रा

नागरिकता देने वाला कानून-बराला
मीडिया से बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि सीएए भारत के उन उत्पीड़ित बंधुओं के लिए है, जो पड़ोसी देश से आए हैं. कानून के जरिए लोगों को नागरिकता दी जा रही है. इस कानून से किसी की नागरिकता जाने वाली नहीं है. ये कानून देश के हित में है.

ये भी पढ़िए:दिल्ली चुनाव के ऐलान के साथ JJP में हलचल, 12 जनवरी को दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक

विरोधियों को बराला ने दिया चैलेंज

वहीं सुभाष बराला ने सीएए का विरोध करने वालों को चैलेंज देते हुए कहा कि जो लोग कानून का विरोध कर रहे हैं, वो विरोध करने का एक कारण बताएं. उन्होंने कहा कि सिर्फ लोगों भ्रम में डालने के लिए और अराजकता फैलाने के लिए सीएए का विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details