हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: पंचकूला में BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक - विनोद तावड़े कार्यकर्ता बैठक पंचकूला

निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है. पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से बैठक कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने पंचकूला में कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

bjp meeting panchkula
पंचकूला में BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Dec 21, 2020, 7:13 AM IST

पंचकूला: हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पंचकूला पहुंचे. चुनाव समिति के प्रमुखों के साथ रणनीतिक विचार विमर्श के लिए बीजेपी कार्यालय में ये बैठक आयोजित की गई.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, यमुनानगर से मेयर चुनाव सह-प्रभारी मदन चौहान मुख्य तौर पर बैठक में शामिल हुए.

पंचकूला में BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निकाय चुनाव के लिए किया प्रचार

प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और चुनाव में अपना बूथ किस प्रकार जीता जाए उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने चुनाव समितियों के सभी प्रमुखों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हमें चुनाव को गंभीरता से लेते हुए हर बूथ पर अपनी जीत सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मठ कार्यकर्ता मेहनती और हर लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून रखते हैं, सिर्फ सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है.

कायकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे पूरी लगन से निभाएं. कोविड के दौर में ज्यादा बड़ी जनसभाएं नहीं कर सकते. हमें घर-घर जाकर संपर्क करना है. विपक्ष की ओर से चलाए जा रहे झूठ और गुमराह करने वाली बातों का मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details