हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणापत्र के ज्यादातर वादे हमने पूरा किए हैं: ज्ञानचंद गुप्ता - panchkula assembly

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा है.

कांग्रेस के घोषणापत्र के ज्यादातर वादे हमने पूरा किए हैं: ज्ञानचंद गुप्ता

By

Published : Oct 12, 2019, 9:05 AM IST

पंचकूला:कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें हरियाणा की जनता को कई प्रकार की सुविधाएं और लाभ देने का वायदा किया गया है. हरियाणा कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र जारी होने पर पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने तंज कसा है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र ही है.ज्ञानचंद ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र के ज्यादातर वादे हमने पूरा कर दिए हैं.

कांग्रेस के घोषणापत्र के ज्यादातर वादे हमने पूरा किए हैं: ज्ञानचंद गुप्ता

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया गया है. 'जिसकी घोषणा हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही कर दी थी'. अब इस पर काम होना भी शुरु हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट को 100 घंटे काम करने के लिए 6000 रुपये और 9000 रुपये बीजेपी की ओर से दिए जा रहे हैं.
पंचकूला से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अगर बिजली की बात की जाए तो हुड्डा सरकार के समय बिजली विभाग घाटे में चल रहा था.

ये भी पढ़ें: अभय चौटाला का सीएम मनोहर लाल पर बड़ा बयान, कहा- नशे के काम में शामिल हैं मुख्यमंत्री

गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद बिजली विभाग को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस घोषणापत्र से ऐसा लगता है कि कांग्रेस को ना तो इन वादों को पूरा करना है और ना ही चुनाव जीतना है. उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र केवल चुनावी जुमला है.

बता दें कि हरियाणा की सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने ‘संकल्प हमारा, खुशहाल हरियाणा’ के नारे के साथ अपना संकल्प पत्र जारी किया है.बीस पन्नों के संकल्प पत्र में 17 प्रमुख एजेंडे शामिल कर कांग्रेस ने दिल खोलकर वादे किए हैं. नारी, किसान, नौजवान, बुजुर्गों और कर्मचारियों पर विशेष फोकस किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details