हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह': ज्ञानचंद गुप्ता ने चंद्रमोहन से पूछा- 15 साल कहां थे? - पंचकूला विधानसभा सीट

पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया तो साथ ही विरोधियों पर भी निशाना साधा.

बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता

By

Published : Oct 18, 2019, 10:47 PM IST

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. 'हरियाणा का चक्रव्यूह' प्रोग्राम के तहत ईटीवी भारत की टीम पंचकूला पहुंची. जहां पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ज्ञानचंद गुप्ता ने किया जीत का दावा
बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हमें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और इस बार बीजेपी 75 पार का टारगेट पूरा जरूर करेगी.

बीजेपी को मिल रहा जनता का आशीर्वाद-ज्ञानचंद
जब ज्ञानचंद गुप्ता से पूछा गया कि वो किसे अपना प्रतिद्वंदी मानते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि इस बार उनका मुकाबला किसी भी पार्टी से नहीं है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें जनता का पूरा साथ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच अपने द्वारा किए विकास कार्यों के साथ जा रहे हैं, इसलिए उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.

ज्ञानचंद गुप्ता ने चंद्रमोहन से पूछा, 15 साल कहा थे?

चंद्रमोहन पर साधा निशाना
वहीं पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन पर निशाना साधते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि चंद्रमोहन 15 साल से राजनीति से गायब थे. जनता उनसे जवाब चाहती है कि आखिर वो 15 साल कहा थे. उन्होंने कहा कि अगर चंद्रमोहन ने अपने वक्त में पंचकूला का विकास किया है तो वो उन विकास कार्यों की लिस्ट सबसे सामने रखें.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सोनीपत के बड़ौदा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त EXCLUSIVE

2014 के समीकरण
पंचकूला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता थे, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता थे. 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 2014 में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने 69916 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के कुल भूषन गोयल को 44602 मतों से हराया था. गोयल को महज 25314 मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बंसल को 15561 वोट मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details