पंचकूला: हरियाणा के जिले पंचकूला के क्राइम ब्रांच को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है. क्राइम ब्रांच ने कार की बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Battery Thieves Arrested In Panchkula) किया गया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई 64 बैट्ररियां बरामद की गई है. आरोपियों ने पंचकूला,बलटाना व आस पास के एरिया से कारों की बैटरियां चोरी की थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी बैटरी चोरी करने के बाद कबाड़ी को 400 से 500 रुपये बेच देते थे. इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कार की बैटरियां चोरी की वारदातें कुछ दिन से सामनें आ रही थी. वहीं डीसीपी ने वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी थी. क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच करते हुए बैटरियां चोरी करनें वालीं गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान साहिब कुमार, रोहित जसवाल, सतनाम सिंह, शिवम उर्फ मोनू, मदन शाह, दीपक रविन्द्रा और मोहित के रूप में हुई है.