हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजरंग दल ने अमर जवान शहीदों को किया याद, रैली निकाल लगाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे - Samcahr

पुलवामा के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्से का माहौल है. गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं. जिसको लेकर देश के कौने-कौने से लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

रैली निकालते बजरंग दल कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 16, 2019, 1:32 PM IST

पंचकूला: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश शोक में है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं. जिसको लेकर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकताओं ने जिला अध्यक्ष सर्वेश राणा की अगुवाई में रैली निकाली.बता दें कि पुलवामा के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्से का माहौल है.

रैली निकालते बजरंग दल नेता.
गुरुवार को हुए इस आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं. जिसको लेकर देश के कौने-कौने से लोगों का गुस्सा फूट रहा है. जिसके बाद से लोग कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर हमले में शहीद हुए वीर जवानों के अमर रहे के नारे लागाए, तो वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
रैली निकालते बजरंग दल कार्यकर्ता.

पंचकूला के बजरंग दल अध्यक्ष सर्वेश राणा ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए 40 से अधिक जवानों की शहादत का भारत सरकार को बदला लेना चाहिए. बजरंग दल ने मांग की कि सरकार 40 आतंकियों की बजाए 400 आतंकियों का सफाया करे. साथ ही भारत और पाकिस्तान में बने आतंकियों के अड्डों का भी सर्वनाश किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details