पंचकूला: वार्ड नम्बर-6 से कांग्रेस के पार्षद पंकज वाल्मीकि पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ. दरअसल बीते कुछ दिनों से राजीव कॉलोनी में पार्षद पंकज वाल्मीकि ने नशे और सट्टे का काम करने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी थी. जिसके चलते नशे और सट्टे का काम कर रहे लोगों को भारी नुकसान हो रहा था.
बताया जा रहा है कि इसी के चलते पार्षद पर जानलेवा हमला हुआ है. रविवार शाम को एक युवक ने पार्षद पंकज वाल्मीकि पर चाकू से हमला कर दिया और हमले के दौरान पार्षद के सिर और हाथ में चाकू लगा.
जानकारी के मुताबिक जब आरोपी ने पार्षद पर हमला किया तो मौके पर लोगों ने हमला करने वाले आरोपी युवक को दबोच लिया और उसको खूब पीटा. वहीं पार्षद पर जानलेवा हमला होने पर राजीव कॉलोनी के लोगों का गुस्सा जमकर फूटा, जिसके चलते लोगों ने सेक्टर 16 पुलिस चौकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- नूंह: दो साल पहले धर्म परिवर्तन कराने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और फिर पुलिस ने आरोपी युवक और पीड़ित पार्षद को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू करते हुए मामले की जांच भी शुरू कर दी है.