हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक अरोड़ा के इस्तीफे पर अभय चौटाला कल करेंगे बड़ा खुलासा ! - पंचकूला

इनेलो के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा द्वारा इस्तीफा देने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव आर.एस चौधरी से बातचीत की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते आर.एस चौधरी

By

Published : Jun 13, 2019, 6:34 PM IST

पंचकूलाः पिछले 2 से 3 दिनों से ये बात चर्चा में थी कि इंडियन नेशनल लोक दल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा अपने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस चर्चा पर अब विराम लग गया है क्योंकि ओम प्रकाश चौटाला ने जेल वापिस जाने से पहले अशोक अरोड़ा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. जिसे लेकर ईटीवी भारत के संवादाता ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव आर.एस चौधरी से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते इनेलो नेता आर.एस चौधरी

आर.एस चौधरी ने अशोक अरोड़ा के इस्तीफे पर लगाई मुहर

आर.एस चौधरी ने अशोक अरोड़ा द्वारा इस्तीफा देने और ओम प्रकाश चौटाला द्वारा इस्तीफा मंजूर करने की बात पर मुहर लगाई है. उन्होंने बताया कि अशोक अरोड़ा ने अपने इस्तीफे में पिछले 3 चुनावों का वर्णन किया और कहा कि वे तीनों चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

शुक्रवार को अभय करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस- आर.एस चौधरी

अशोक अरोड़ा के इस्तीफे के बाद अब अध्यक्ष पद के दावेदार को लेकर आर.एस चौधरी ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को अभय चौटाला चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. पीसी के दौरान अशोक अरोड़ा के इस्तीफे की स्वीकृति लेने के बारे में भी घोषणा की जाएगी. आर.एस चौधरी ने बताया कि पीसी में अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी में शामिल होने की नहीं कोई पुष्टि- आर.एस चौधरी

वहीं अशोक अरोड़ा के बीजेपी में शामिल होने बारे में पूछे गए सवाल पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव आर.एस चौधरी ने कहा कि ये तो समय बताएगा लेकिन अभी तक इस प्रकार का इशारा अशोक अरोड़ा ने पार्टी स्तर पर नहीं किया है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वे पार्टी के लिए बतौर साधारण वर्कर काम करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details