पंचकूला:रायपुररानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर गली जसबीर मुंगामाल धर्मशाला और उसके साथ लगती गली के खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा.
उपायुक्त के आदेश अनुसार इस कंटेनमेंट जोन के एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ऑलओवर इंचार्ज होंगे और तहसीलदार जोगेंद्र शर्मा उनकी सहायता करेंगे. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर मरीज को आइसोलेट करने के अलावा डॉक्टरों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग कराएंगी. साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर आइसोलेशन में रखा जाएगा.
जारी हुए आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रामफल कटारिया क्षेत्र को सैनिटाइज करने के अलावा एक अधिकारी की ड्यूटी भी सुनिश्चित करेंगे. वहीं रायपुररानी के सरपंच को क्षेत्र में ठोस कचरा प्रंबधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.