हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला परेड ग्राउंड पर अनिल विज फहराएंगे तिरंगा, 350 पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी पर तैनात

15 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे. अनिल विज पंचकूला परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे.

अनिल विज (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 14, 2019, 4:17 PM IST

पंचकूला: जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. समारोह की तैयारियां पंचकूला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं.

जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रशासन तैयार

उल्लेखनीय काम करने वाले होंगे सम्मानित
समारोह में स्कूली बच्चे पीटी शो और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. जबकि जिला पुलिस होमगार्ड, एनसीसी और गर्ल्स गाइड की टुकड़ियां मार्च पास्ट कर प्रदर्शन करेंगे. समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज स्वतंत्रता सेनानियों सहित दूसरे क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले खिलाड़ियों, नागरिकों को भी सम्मानित करेंगे.

ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए पंचकूला पुलिस तैयार
जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी दीपक गहलावत ने कहा कि पंचकूला में करीब 350 पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. डीसीपी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर पंचकूला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. 15 अगस्त के मद्देनजर इंटर स्टेट बॉर्डर पर नाके भी लगाए गए जाएंगे.

होटलों और गेस्ट हाउस पर पंचकूला पुलिस की पैनी नजर
डीसीपी दीपक गहलावत ने बताया कि शहर के बीचों-बीच नाकेबंदी रहेगी ताकि चेकिंग सख्त से सख्त की जा सके और संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सके. इसके साथ डीसीपी ने बताया कि सभी होटलों और गेस्ट हाउसे में भी चेकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details