पंचकूला: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सैक्टर-3 में खाद्य एवं औषधि प्रशासन भवन (food and drug building in panchkula) का शिलान्यास किया. इस मौके पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से खाद्य एवं औषिध भवन का निर्माण होगा. इस भवन में एफडीए की लेबोरेटरी भी बनाई जाएगी. इसके निर्माण से प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों और नशे के कारोाबर पर नकेल कसने के लिए ये कारगर सिद्व होगा और प्रदेश को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के पास मोबाइल वैन है जो 20 रुपए में दूध का टेस्ट करती है. ऐसी और मोबाइल वैन भविष्य में खरीदी जाएंगी. हरियाणा में नकली दवाईयों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए टीम गठित की गई हैं. जिसने सोनीपत में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं. हरियाणा के लोगों को स्वच्छ, मिलावट रहित खाने पीने का सामान व दवाईयां इत्यादि मिले और औषधियों में शुद्वता हो, इसके लिए विभाग काम कर रहा है.