पंचकूला: हरियाणा में पिछले दो दिनों से बारिश लगातार जारी है. बारिश की वजह से कई हादसे भी सामने आ रहे हैं. एक हादसा पंचकूला से भी सामने आया है. जहां तेज बारिश के कारण एंबुलेंस तालाब में जा गिरी. एंबुलेंस के चालक की तलाश की जा रही है.
दरअसल, बरवाला ब्लॉक के भरैली गांव देर रात मरीज को घर छोड़ने आई एक प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस बारिश के कारण रास्ता भटक गई. वहीं तेज बारिश की वजह से एंबुलेंस चालक आगे का रास्ता नहीं देख पाया और एंबुलेंस तालाब में जा गिरी.
तेज बारिश के कारण तालाब में गिरी एंबुलेंस
घटना की सूचना मिलते ही बरवाला पुलिस मौका पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया. मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने एंबुलेंस को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाई है. पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि जीरकपुर के निजी अस्पताल की एंबुलेंस मरीज को छोड़ने भरैली गांव गई थी. जहां बारिश में रास्ता न दिखने के कारण एंबुलेंस तालाब में जा गिरी.
ये भी पढ़िए:स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से हुआ सड़क हादसा, छात्र की मौत
एंबुलेंस चालक की तलाश जारी
ग्रामीणों ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर ने एंबुलेंस को संभालने की कोशिश की, लेकिन एंबुलेंस तालाब में डूब गई. ड्राइवर का नाम शकंर दयाल है जो चंडीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. गोताखोर, गांववासी और पुलिस एंबुलेंस चालक को ढूंढने की कोशिश कर रहे है.