हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला नागरिक अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत, लापरवाही का आरोप

पंचकूला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. इलाज के दौरान हुई किशोर की मौत के बाद परिजनों ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि डॉक्टरों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया.

allegation on panchkula civil hospital
पंचकूला नागरिक अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत, लापरवाही का आरोप लगा

By

Published : Sep 1, 2020, 11:05 AM IST

पंचकूला: सुबह से पेट में दर्द होने के चलते एक 14 साल के लड़के की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल की पुलिस चौकी के बाहर हंगामा किया. मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बच्चे को सुबह से पेट में दर्द था, जिसके बाद वो बच्चे को लेकर सेक्टर 26 की डिस्पेंसरी में गए थे. जहां से उसके बच्चे को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में ले जाने को कहा गया.

मृतक बच्चे के पिता ने सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो अपने बच्चे को अस्पताल लेकर आए तो इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने इलाज करने के लिए 750 रुपये देने को कहे और जब तक वो 750 रुपये लेकर आया तब तक उसके बच्चे की मौत हो गई थी.

पंचकूला नागरिक अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत, लापरवाही का आरोप

वहीं हंगामा देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि मृतक बच्चा सेक्टर 26 मोगिनंद का रहने वाला है. बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वो सेक्टर 26 डिस्पेंसरी में अपने बच्चे का इलाज करवाने गए थे. जहां से उसके बच्चे को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया था और यहां इलाज के दौरान उनके बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़िए:हिसार में खुलेगा मॉडल संस्कृति स्कूल, रणबीर गंगवा ने जताया आभार

पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पुलिस थाने को मामले की सूचना दे दी गई है और संबंधित पुलिस थाना मामले की जांच करेगा. दोषी पाए जाने पर डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details