पंचकूला:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को पहले 30 नवंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब सरकार ने 10 दिसंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 10 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. बता दें कि हरियाणा में दो नवंबर को 9 से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थे, लेकिन स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं.