हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालका में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करेंगे कई पार्टियों के नेता

सीएम से मिलने का समय ना दिए जाने से नाराज सर्वदलीय विपक्षी नेता कालका में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का सांकेतिक व शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा विरोध करेंगे सर्वदलीय नेता

By

Published : Aug 17, 2019, 8:25 PM IST

पंचकूला: कालका के पिंजौर गार्डन स्थित मोटल में शनिवार को तमाम विपक्षी पार्टी नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल, जेजेपी नेता भाग सिंह दमदमा, आम आदमी पार्टी कालका अध्यक्ष प्रवीण हूडा, इनेलो पार्टी नेता गफूर मोहम्मद सहित अन्य कई पार्टियों के नेता मौजूद थे.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा विरोध करेंगे सर्वदलीय नेता

सीएम से मिलने का मांगा समय
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन्होंने किसी ना किसी तरह प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय की मांग की है. जिससे वे अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकें. पार्टी नेताओं ने कहा कि 18 अगस्त की यात्रा से पहले लोगों को सीएम से मिलना चाहते है. जिससे वे क्षेत्र की मुख्य समस्याओं से सीएम को अवगत करा सकें.
यदि मुख्यमंत्री द्वारा उनकी ये मांग स्वीकार नही की गई तो वे यात्रा के समय उनका सांकेतिक व शांतिपूर्ण विरोध करेंगे.

मेमोरेंडम देना चाहते हैं विपक्षी नेता
कांग्रेस नेता मनवीर कौर ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है. तब से प्रदेश के अंदर क्राइम में बढ़ोतरी हुई है. जिन वादों को लेकर बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी. उन पर सरकार काम नहीं कर पाई है और सरकार के पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लोगों ने सीएम से मिलकर सरकार के पांच सालों की विफलताओं के बारे में चर्चा की गई. सभी पार्टी के नेता मिल कर बीजेपी सरकार को पिछले पांच के कार्यकाल के बारे में एक मेमोरेंडम देना चाहते हैं. इसलिए सीएम हमसे मिलने में कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details