हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में नहीं खुले सभी शराब के ठेके, स्टॉक की बताई जा रही है कमी

कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. हरियाणा में मनोहर कैबिनेट की बैठक के बाद बुधवार से ठेके खुल गए हैं. पंचकूला में छिट-फूट ठेके ही खुले हैं.

liquor shops not opened in panchkula
पंचकूला में नहीं खुले सभी शराब के ठेके

By

Published : May 6, 2020, 2:11 PM IST

पंचकूला:लॉक डाउन के तीसरे चरण के तीसरे दिन हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद हरियाणा में भी शराब के ठेके खोले गए हैं. सरकार के आदेश के बाद ये ठेके हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे. पंचकूला जिले में छिट-फूट ठेके ही खोले गए. ठेका मालिकों का कहना है कि लेबर कमी के कारण सभी ठेके नहीं खुले हैं. वही कुछ ठेके ऐसे भी हैं जिनकी समय अवधि पूरी हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि पंचकूला के सभी शराब के ठेके दोपहर बाद खुलेंगे. ठेकेदार बता रहे हैं कि कुछ ठेके ऐसे हैं जिनकी समय अवधि पूरी हो चुकी है और ठेकेदारों को उन ठेकों को छोड़कर किसी अन्य को ठेका देना है. जो अभी नहीं दिया गया. ठेकों के नहीं खुलने की वजह ठेकेदारों का स्टॉक नहीं पहुंचना भी बताया जा रहा है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि एक्साइज पॉलिसी में संशोधन और कोरोना सेस लगने के कारण ठेकेदारों को घाटे का डर सताने लगा है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

बता दें कि मंगवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद बुधवार से नया आबकारी साल शुरू हो गया है. और नए कोविड सेस के साथ शराब के ठेके प्रदेश में खोल दिए गए हैं. इस बीच शराब के ठेकेदारों को होने वाले नुकसान के आकलन के लिए तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो 2 महीने तक ठेकेदारों को होने वाले नुकसान का आकलन करेगी.

ये भी पढ़ें- सरकार के एलान के बाद भी भिवानी में नहीं खुले शराब के ठेके

देसी शराब की बोतल पांच रुपये, अंग्रेजी 20 रुपये और विदेशी 50 रुपये महंगी मिलेगी. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम सात बजे तक शराब खरीदी जा सकेगी. शॉपिंग मॉल में शराब की बिक्री नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details