चंडीगढ़: अजय सिंह चौटाला को जननायक जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. इसकी घोषणा सोमवार को पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की गई. बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे.
अजय चौटाला ने खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाने पर कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और संगठन को मजबूत बनाने का काम राष्ट्रीय स्तर और दूसरे प्रदेशों में वो करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी ने अपने अपने सुझाव दिए हैं, जिन पर विचार किया जाएगा.
अजय यादव ने आगे कहा कि भविष्य में बरोदा उपचुनाव और नगर निगम के चुनाव भी आ रहे हैं और उन चुनावों को लेकर भी आज बैठक में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि शहरी और अन्य लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने पर भी चर्चा बैठक में की गई है. उन्होंने कहा कि वो अगले सप्ताह पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे और दुष्यंत चौटाला भी सभी जिलों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं की दिक्कत-परेशानी को दूर करवाने का काम करेंगे.