पंचकूला: आतंकियों को लेकर मिले इनपुट्स के बाद वीरवार को हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ज्वाइंट छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से चार आतंकियों को गिरफ्तार (terrorist arrested in karnal) किया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी का कनेक्शन पाकिस्तान से है. इस मामले में हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर संदीप खिरवार ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि वीरवार को हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर संयुक्त रूप से ऑपरेशन किया था. इस ऑपरेशन में चार आंतकवादी पकड़े गए. उनसे तीन आईडी, एक पाकिस्तान made पिस्टल, ₹1 लाख 30 रुपये कैश, 31 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. चारों आतंकियों पर करनाल के मधुबन थाने में मामला दर्ज किया गया है. चारों आतंकवादियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ की जाएगी.