पंचकूला: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजना हो या फिर भूख से बिलख रहे बच्चों का पेट भरना हो. हर मददगार के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. इस बार सोनू सूद मोरनी के बड़ीशेर गांव के बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं.
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर दूर जाते थे बच्चे, सोनू सूद गिफ्ट करेंगे स्मार्ट फोन - बड़ीशेर गांव बच्चे सोनू सूद
ट्वीटर पर मदद मांगने के बाद एक्टर सोनू सूद मोरनी के बडीशेर गांव के छात्रों को स्मार्टफोन गिफ्ट करने जा रहे हैं. आज उनके दोस्त चंडीगढ़ में बच्चों के प्रिंसिपल को स्मार्टफोन गिफ्ट करेंगे.
दरअसल, सोमवार को हिना रोहतगी नाम की युवती ने सोनू सूद को ट्वीटर पर टैग कर बडीशेर गांव के बच्चों की मदद करने की गुहार लगाई थी. हिना ने ट्वीट किया था कि ऑनलाइन कक्षाओं के इस दौर में मोरनी के बडीशेर गांव के बच्चों के पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है, क्योंकि उनके माता-पिता आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं करा सकते हैं.
फिर क्या था सोनू सूद ने जैसे ही ये ट्वीट देखा तो उन्होंने बच्चों को मंगलवार सुबह तक स्मार्टफोन दिलाने का वादा कर दिया. आज चंडीगढ़ में सोनू सूद के दोस्त बच्चों के प्रिंसिपल को स्मार्ट फोन गिफ्ट करेंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रह सके.