पंचकूला:30 जनवरी की शाम सेक्टर-20 में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लूट करने आए करीब 6 लोगों ने गोलियां चलाई थीं. वारदात में एक की मौत और 2 युवक जख्मी हो गए थे. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. एक का नाम नवीन है जो पंचकूला निवासी है. दूसरे का नाम हेमंत है जो पंजाब के बलटाना का रहने वाला है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पढ़ेंः पंचकूला में बड़ा हादसा: सिलेंडर फटने से परिवार के 5 लोग झुलसे, चंडीगढ़ PGI रेफर
सीआईए-26 इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों पर इस मामले में साजिश रचने का आरोप था. अमन कुमार ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पढ़ेंःPM मोदी की जीत के बाद ये Memes हुए खूब वायरल, पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी
आपको बता दें कि मामला 30 जनवरी की शाम का है. सेक्टर-20 के प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस में लूट के इरादे से आए करीब 6 लोगों ने फायरिंग की थी. जिसमें एक की मौत हो गई थी और दो युवक घायल हो गए थे.