पंचकूला:जिले के विशेष सीबीआई अदालत ने एक रिटायर्ड फौजी की हत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मीयों और तीन डॉक्टरों को बरी कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने के कारण उन्हें बाइज्जत बरी किया गया है.
क्या था मामला ?
2009 में रेवाड़ी जिले में छोटू राम नामक रिटायर्ड फौजी के घर में नरेश नाम का एक आरोपी रहता था. जो की आपना नाम बदलकर विनोद नाम से फौजी के घऱ में रहता था. पुलिस नरेश उर्फ विनोद को गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही थी. जब पुलिस को सूचना मिली कि नरेश, छोटू राम नाम के रिटायर्ड फौजी के घर में रह रहा है तो पुलिस ने विनोद के साथ-साथ छोटू राम को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस हिरासत में छोटू राम की मौत हो गई. छोटू राम की मौत पर पुलिस ने कहा था कि छोटू राम की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. छोटू राम के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया था.