पंचकूला: पिंजौर के एक घर में एक महिला और एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आईजी होमगार्ड हेमंत कलसन को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को एक महिला और उसके बेटे सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि पुलिस महानिरिक्षक हेमंत कलसन ने 21 अगस्त की रात को उसके घर में घुसकर उसके साथ और उसकी बेटी के साथ बदतमीजी की थी और इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दिया था.
बताया जा रहा है कि पंचकूला से अम्बाला जेल में ले जाते आरोपी हेमंत कलसन की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद आरोपी को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. अस्पताल में डॉक्टर से इलाज के बाद आरोपी आईजी होम गार्ड हेमंत कलसन को वापस अम्बाला जेल ले जाया गया.