पंचकूलाःपंचकूला सेक्टर 20 के पास एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहां से आने-जाने वाले वाहनों ने शव को बुरी तरह कूचल दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
इंसानियत शर्मसार
पंचकूला में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल नेशनल हाइवे पर हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा था. नेशनल हाईवे पर पड़े शव को सैकड़ों गाड़ियां रौंदती चली गई और शव को बुरी तरह कुचल दिया गया. शव के ऊपर से लगातार एक के बाद एक गाड़ी के निकलने से शव के चिथड़े सड़क पर बिखर गए.