हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में सोमवार को मिले 98 नए मरीज, छह की हुई मौत - पंचकूला कोरोना रिपोर्ट

पंचकूला में सोमवार को कोरोना के 98 नए मरीज मिले. वहीं छह मरीजों की मौत भी हुई. जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5561 हो गई है.

98 new corona patients and 6 death reported in panchkula
पंचकूला में सोमवार को मिले कोरोना के 98 नए मरीज

By

Published : Sep 14, 2020, 10:42 PM IST

पंचकूला:जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.सोमवार को पंचकूला में 98 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक ही दिन में 6 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि मृतकों में पंचकूला के सेक्टर-10 के 75 वर्षीय बुजुर्ग, सकेतड़ी गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग, कालका के 75 वर्षीय बुजुर्ग, माजरा मेहताब से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, पिंजौर के 34 वर्षीय व्यक्ति व पंचकूला सेक्टर-11 की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं. वहीं अब पंचकूला में कोरोना संक्रमण से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है.

पंचकूला में सोमवार को मिले कोरोना के 98 नए मरीज

पंचकूला सिविल सर्जन ने बताया कि 98 कोरोना संक्रमित मरीजों में से पंचकूला जिले के 95 मरीज शामिल हैं और ये 95 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से शामिल हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में सीआरपीएफ के 3 जवान भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 53,280 लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं. जिनमें से कुल 5561 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जिसमें पंचकूला जिले के 4205 मरीज शामिल हैं. अब मौजूदा समय में 1219 कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे हैं जो सक्रिय हैं और जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. वहीं 2939 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में 136 नए कोरोना केस सामने आए, 4 पुलिसकर्मी भी मिले पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details