पंचकूला: सोमवार को पंचकूला में 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिन 97 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 61 मरीज पंचकूला के निवासी हैं जबकि 18 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से हैं. वहीं 18 कोरोना संक्रमित मरीज अनट्रेस हैं जिन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है.
बता दें कि कोरोना के कारण पंचकूला की दो महिलाओं की मौत भी हुई है. दोनों महिलाओं में से एक महिला पिंजौर की रहने वाली थी और दूसरी महिला के सेक्टर 10 की रहने वाली थीय इन दोनों महिलाओं का इलाज मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था.
यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव केस
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 97 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 97 कोरोना संक्रमित मरीजों में से कुछ मरीज पंचकूला के सेक्टर 4, सेक्टर 15, सेक्टर 16, सेक्टर 2, सेक्टर 11, सेक्टर 10, सेक्टर 12A, सेक्टर 6, सेक्टर 20, सेक्टर 26, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 5, सेक्टर 19, इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1, अभय पुर, राजीव कॉलोनी, ओल्ड पंचकूला, कालका, एमडीसी सेक्टर 1, इंदिरा कॉलोनी से हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जोकि अन्य जिलों व राज्यों से हैं.
पंचकूला में 588 एक्टिव केस
बता दें कि अब तक पंचकूला में कुल 2,047 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 1,637 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं जबकि 392 मरीज अन्य राज्यों और जिलों से हैं. वहीं पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 588 है और पंचकूला में अब तक 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस की महाभारत पर हु्ड्डा का बयान, 'पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता'